मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के बाघशीला मैदान में भुइंया, घटवाल, घटवार संघर्ष युवा समिति के तत्वावधान में करम पर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान परंपरागत नृत्य गान के साथ पर्व को मनाया गया. बताया जाता है कि प्राकृतिक पर आधारित है यह परब भादो मास के एकादशी को मनाया जाता है. चांद के हिसाब प्रथमा से शुरू होकर एकादशी तक चलता है. भुइंया, घटवार, घटवाल की आम भाषा में इसे करम का चांद भी कहते हैं. तृतीया के दिन नया डाली या टोकरी से नदी या तालाब में जाकर कुंवारी लड़कियां बिना कुछ खाये पिये जवा डाली उठाती है. इस दौरान कई प्रकार के बीज जौ, चान, गेहूं, कुरथी, मुंग, बंबरा, मकई, सिम, मटर, चना, लाहर, उरीद, जवा डाली उठाकर अपना अखाड़ा में नाच-गान प्रारंभ कर देती हैं. मूल रूप से प्राकृतिक एवं कृषि किसान खेती से जुड़ा हुआ है. खेती कार्य संपन्न होने के बाद होता है. भादो फसल अच्छी हो पूरे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे और भाई बहन की अटूट प्रेम के लंबी आयु की मनोकामना के साथ प्रकृति भगवान से प्रार्थना के लिए मनाया जाता है. इस पर्व में भुइंया, घटवाल, घटवार के द्वारा मांदर के थाप पर झूमर का नाच-गान होता है. वे संस्कृति धरोहर को बचाये रखने के लिए सामूहिक करम पर्व परंपरागत रूप से मनाया जाता है.
मौके पर ये रहे उपस्थित :
मौके पर सभाध्यक्ष निलेश्वर राय, समिति के प्रखंड अध्यक्ष द्वारिका राय, उपाध्यक्ष लखी राय, सचिव टेकलास राय, कोषाध्यक्ष भूदेव राय, मीडिया प्रभारी सोदन राय, सदस्य पुरन राय, राजेंद्र सिंह, तिलकधारी राय, गोपाल राय, टीपन राय, विष्णुकांत राय, नंदलाल राय, झरी राय, हरिशंकर राय, छेदू राय, कार्तिक सिंह, विनोद कुमार, दिनेश कुमार राय, बबिता देवी, धनश्याम राय, बिरेंद्र सिंह, मीना देवी, रामनारायण राय, प्रदीप राय, दिवाली-राय, परेस सिंह, जयकिशोर राय, विजय राय, रमेश राय, देवगन राय, मदन राय, एतवारी राय, दुपलाल राय, बबलू राय, समर राय, भूदेव राय, तिलक राय, नंदलाल सिंह, विकास सिंह, उमेश सिंह, अशोक राय उर्फ पप्पू, तुलसी राय, अशोक राय, हरिशंकर राय नारायण राय, पार्वती देवी, पोखन राय, बालेश्वर राय, सोमर राय, सुनीता देवी, मंटू सिंह, भोगेश्वर सिंह, चिंतामणि सिंह, शालीग्राम राय आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: मांदर के थाप पर झूमर का होता है नाच-गान
भाई बहन की अटूट प्रेम के लिए भगवान से की जाती है प्रार्थनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

