18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति से सम्मानित हुई पोठिया की शिक्षिका निधि

शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोठिया की बेटी और प्राथमिक विद्यालय बिरनाबाड़ी की प्रधानाध्यापिका कुमारी निधि को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है

पहाड़कट्टा शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोठिया की बेटी और प्राथमिक विद्यालय बिरनाबाड़ी की प्रधानाध्यापिका कुमारी निधि को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है. इस खास दिन पर पुरस्कार उन टीचर्स को दिया जाता है जिन्होंने बच्चों की पढ़ाई, उनके सपनों और समाज के लिए कुछ खास किया हो. ये पुरस्कार सिर्फ एक ट्रॉफी या सर्टिफिकेट नहीं है, ये उन शिक्षकों की मेहनत, लगन और प्यार का सम्मान है जो बिना किसी तामझाम के बच्चों का भविष्य बनाते है. इन्हीं में शामिल है एक शिक्षिका कुमारी निधि, जो शिक्षा के क्षेत्र में अनोखा योगदान दिया है. बता दें कि शिक्षिका निधि को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से पहले भी कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. शिक्षिका निधि कुछ माह पहले तक ठाकुरगंज प्रखंड के बड़ा सुहागी विद्यालय में बतौर प्रधान शिक्षिका के रूप में प्रतिनियुक्त थी और अब वे पोठिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बिरनाबाड़ी की प्रधानाध्यापिका है. शिक्षण कार्य को उन्होंने हमेशा नए और रचनात्मक तरीकों से आगे बढ़ाया. बच्चों की रुचि और बौद्धिक विकास के लिए उन्होंने निपुण बाल मंच कोना की शुरुआत की, जो बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सीखने का अवसर देता है. पोठिया प्रखंड के कस्बा कलियागंज पंचायत के कौवाबाड़ी गांव की साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीं के सरकारी स्कूलों से पूरी की. बचपन से ही उनके मन में शिक्षिका बनने का सपना था और उन्होंने इसे अपना लक्ष्य बना लिया. यही कारण है कि कड़ी मेहनत के बल पर आज उन्हें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कृत होने का अवसर प्राप्त हुआ है. ईधर पुरस्कार मिलने के बाद शिक्षिका कुमारी निधि को पोठिया प्रखंड सहित जिलेवासियों ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel