9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बुधमा ओपी के सुखासनी सड़क पर पुलिस ने दो बाइक पर सवार चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मधेपुरा जिला के सीमावर्ती इलाके सुखासनी सड़क पर राहगीरों को रोक कर रहे थे लूटपाट

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बुधमा ओपी के सुखासनी सड़क पर पुलिस ने दो बाइक पर सवार चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उदाकिशुनगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष दीनानाथ राय ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को बुधमा ओपी की पुलिस सुखासनी नहर के समीप दिवा गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि बेलदौर व सुखासनी के बीच सड़क पर दो बाइक सवार चार अपराधी राहगीरों को रोक कर हथियार के बल लूटपाट कर रहे हैं. सूचना पाकर बुधमा पुलिस पहुंच कर मौके से दो बाइक समेत चारों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. अपराधियों ने पुलिस को आते देख अपना हथियार झाड़ी में फेंककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस मुस्तैदी से चारों अपराधियों को बाइक समेत गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तार अपराधी की पहचान खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल फुलबड़िया गांव के नीरज पासवान, ललन पासवान, अजय पासवान के रूप में की गयी, जबकि एक अपराधी सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र के बराही गांव के करण पासवान के रूप में की गयी है. गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से एक-एक एंड्रॉयड मोबाइल व एक चमचमाती पिस्टल के साथ दो बाइक पुलिस को बरामद हुआ है. प्रभारी थानाध्यक्ष दीनानाथ राय ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel