गोपालगंज. पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. महम्मदपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामचंद्रपुर निवासी विरेन्द्र साह के पुत्र अभियुक्त अभय कुमार साह को 434 लीटर देसी एवं विदेशी शराब के साथ धर दबोचा. वहीं, हथुआ थाना पुलिस ने ग्राम नायागांव में छापेमारी कर दो आरोपितों को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपित सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के निवासी सुरेन्द्र सिंह के पुत्र नन्देश्वर सिंह उर्फ साधु सिंह तथा हथुआ थाने के रुपुरा गांव क निवासी अक्षयवरनाथ तिवारी के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से 15 लीटर देसी शराब और एक बाइक बरामद की गयी. पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले भर में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

