पिपरवार.
विश्व योग दिवस पर पिपरवार में बड़े पैमाने पर योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. 21 जून को बचरा चार नंबर मैदान में सामूहिक योग के आयोजन की योजना है. इसको सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मैदान में लगे मेला को हटवाया जा रहा है. कार्मिक विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैदान में 1000 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था की जा रही है. शिविर में सीसीएल सीएमडी सहित कई उच्चाधिकारी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके लिए मैदान को दुरुस्त करने, वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

