23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाली बाजार ढाला पर आरओबी की पाइलिंग का काम शुरू

शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला ओवरब्रिज निर्माण के लिए पिछले लगभग 10 दिनों से कार्य एजेंसी मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स द्वारा शुक्रवार को कार्य का श्रीगणेश कर दिया गया.

30 वर्षों से बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज निर्माण का सपना हो रहा पूरा

सहरसा. शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला ओवरब्रिज निर्माण के लिए पिछले लगभग 10 दिनों से कार्य एजेंसी मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स द्वारा शुक्रवार को कार्य का श्रीगणेश कर दिया गया. पहले चरण में पाइलिंग का कार्य डीबी रोड के मछली मार्केट के निकट से शुरू किया गया. इस ओवरब्रिज निर्माण में 27 पाये का निर्माण होना है, जिसमें तीन पाया रेलवे क्षेत्र में होगा. जबकि 24 पाया डीबी रोड, महावीर चौक, बंगाली बाजार एवं पूरब बाजार में निर्माण होगा. जानकारी के अनुसार, ओवरब्रिज का डिजाइन भी एप्रूव हो चुका है. अब कार्य में गति आने की पूरी संभावना है. पूछे जाने पर सहायक अभियंता पुल निर्माण निगम बबलू कुमार ने बताया कि शुक्रवार से पाइलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर शहर के डीबी रोड में अनुपम वस्त्रालय समीप पाइलिंग किया जाने लगा है. एक पाइल डालने के एक ग्रुप में चार पाइल रहता है. बंगाली बाजार रेलवे ढाला क्षेत्र को छोड़कर 96 पाइल डाला जायेगा. डीबी रोड में अभी जहां पाइलिंग का काम चल रहा है, वह पूरा होने के बाद शंकर चौक पर पाइल किया जायेगा. फिर दहलान चौक, धर्मशाला रोड में इस कार्य को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज का डिजाइन पास हो चुका है, जल्द ही यह सबों के बीच होगा. उन्होंने कहा कि कार्य तीव्र गति से जारी रहेगा. जिलाधिकारी लगातार खुद ही मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कार्य में विद्युत पोल की बाधा भी हटा लिया गया है. जिससे कार्य में अब रुकावट नहीं है. अगले कुछ दिनों में पाइल का निर्माण पूरा होने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel