नोखा.
विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शैफाली ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही है. इन गतिविधियों के माध्यम से वोटरों को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मतदान कराने वाले बीएलओ को पांच हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह समाहर्ता के निर्देश पर यह लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के विधामसभा चुनाव में हुए मतदान के तुलना में इस बार के चुनाव में सर्वाधिक मतदान कराने वाले बीएलओ को यह पुरस्कार व सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने सभी बीएलओ को विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और यह सम्मान हासिल करने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

