संवाददाता, पटना विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर गुरुवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट संगठन, बिहार के तत्वावधान में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में फार्मासिस्टों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. हालांकि, इस अवसर पर प्रदेश में फार्मासिस्टों की भारी कमी को लेकर गंभीर चिंता भी व्यक्त की गयी. इस वर्ष की थीम थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फार्मासिस्ट ही स्वास्थ्य सेवाओं में दवा विशेषज्ञ हैं. वहीं संगठन के मुख्य संरक्षक सुनील कुमार और महामंत्री शिवेन्द्र प्रसाद ने कहा, बिहार जैसे विशाल राज्य में, जहां 15,000 से अधिक अस्पताल कार्यरत हैं, जबकि पंजीकृत फार्मासिस्टों की संख्या मात्र 625 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

