9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों ने खुलकर रखी अपनी समस्याएं

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम वार्ड 12 में आयोजित

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम वार्ड 12 में आयोजित

प्रतिनिधि, खूंटी.

शहर के वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी क्षेत्र की समस्याओं को खुलकर बताया. वहीं उनके समाधान भी सुझाये. कार्यक्रम में क्षेत्र में गंदगी और जल जमाव की समस्या उभर कर सामने आयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश के कारण जल जमाव की बड़ी समस्या हो गयी है. वहीं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. कई सड़कें भी उबड़-खाबड़ हो गयी है. नालियों में कचरा जमा रहता है. पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.

शिव कुमारी :

थोड़ी भी बारिश होने पर कॉलोनी में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. गंदगी की वजह से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से लोग त्रस्त हैं.

ललिता देवी :

कॉलोनी में स्कूल भवन से खूंटी टोली बस्ती जानेवाली पीसीसी सड़क जर्जर हो गयी है. यह सड़क अब पैदल चलने लायक भी नहीं बची है. पाइप लाइन बिछाने के कारण सड़क जल्दी जर्जर हो गयी.

बजरंग महतो :

क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं की जाती है. कचरा का ढेर लगा रहता है. नाली की भी नियमित सफाई नहीं की जाती है. जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है.

अनिता देवी :

बस्ती के दो-तीन स्ट्रीट लाइट को छोड़ कर अन्य जगहों पर अंधेरा छाया रहता है. शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती है. एक ही ट्रांसफाॅर्मर से मकड़ी की जाल जैसा लोग दूर-दूर तक कनेक्शन ले रखे है. जिसके कारण हमेशा बिजली में फॉल्ट होता रहता है.

बंधु महतो :

खूंटी टोली बड़ा कॉलोनी है. इस नाते सफाई की अधिक व्यवस्था की जरूरत है. कचरों को जानवर सड़क पर बिखेर देते हैं. लंबे समय से फॉगिंग नहीं की गयी है. जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.

लालदेव महतो :

इलाके में दो-चार सार्वजनिक चापाकल छोड़ अधिकतर खराब हो चुके हैं. इस वजह से राहगीर के साथ आमलोगों लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है.

दीप्ति देवी :

सड़क में बनी नाली को बने काफी समय हो गया है. कई नालियां और सड़क भी जर्जर हो रहे हैं. अक्सर जल जमाव होने से लोगों को परेशानी होती है. कई जगहों पर लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है.

कमलेश महतो :

मोहल्ले में करीब 500 से अधिक आबादी है. केवल एक 100 केवी के ट्रांसफाॅर्मर के भरोसे बिजली है. विद्युत विभाग से 200 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की अपील की गयी है. इसके लिए आवेदन भी दिया गया है. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel