गोपालगंज. मौसम के उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखने लगा है. गुरुवार को सदर अस्पताल ओपीडी वार्ड में लगभग 850 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, तो वहीं शुक्रवार को भी सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में मरीजों की तादाद अधिक रही. सबसे ज्यादा मरीज पेट दर्द, उल्टी-दस्त, खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे. अस्पतालों में दस बजे के बाद से ही भीड़ बढ़नी शुरू जा रही है और डॉक्टर कक्ष से लेकर पर्चा काउंटर तक लंबी कतारें लग जा रही है. मेडिसिन विभाग और जेनरल फिजीशियन के पास मरीजों की भीड़ सबसे ज्यादा रह रही है. जनरल फिजीशियन सनाउल्लाह मुस्तफा अंसारी ने बताया कि मौसम में हो रहे लगातार बदलाव और खानपान में लापरवाही के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. मरीजों को दवा देने के साथ-साथ बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं. ओपीडी के साथ ही ब्लड जांच कराने के लिए अस्पताल के लैब में भी भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा आंख से पानी गिरने और लाल होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे मरीज भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी डॉक्टरों को अपने-अपने कक्ष में समय से बैठने का निर्देश दिया गया है ताकि कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस नहीं लौटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

