कदवा कदवा थाना में आगामी 5 सितंबर को ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने किया. जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, उलेमा, सामाजिक कार्यकर्ता और आमलोग मौजूद रहे. बैठक में ईद-ए-मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के मौके पर अमन, भाईचारा और मोहब्बत का पैग़ाम देने पर ज़ोर दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की तालीमात इंसानियत, अदल और रहमत का पैग़ाम देती हैं. इस मुबारक मौके पर हमें न सिर्फ सजावट और जुलूस पर ध्यान देना चाहिए. बल्कि पैग़ंबर की सीरत से सबक लेकर समाज में शांति, सद्भाव और इंसानियत की ख़िदमत करनी चाहिए. थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन और जनता मिलकर ही इलाक़े में शांति अमन के साथ इस कार्यक्रम को मना सकते हैं. चप्पे- चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगी. थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों शांतिपूर्ण वातावरण में ईद-ए-मिलादुन्नबी मनाने की अपील किया. मौके पर पूर्व प्रमुख सह समिति सदस्य पारस कुमार राय, जदयू नेता अंजार आलम, पिंटू यादव, प्रेमचन्द्र शरद, कपिलदेव पासवान, हैदर अली, जब्बार अली सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

