18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेले में राजनीतिक गतिविधियों पर पूरी तरह रहेगा अंकुश

पतरघट एवं पस्तपार थाना में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

पतरघट व पस्तपार थाने में शांति समिति की हुई बैठक

पतरघट. पतरघट एवं पस्तपार थाना में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. पतरघट थाने पर थाना अध्यक्ष शशि कुमार एवं पस्तपार थाना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहित मेला कमेटी के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में सरकारी दिशा निर्देश का अनुपालन करने पर बल दिया गया. दोनों जगह पर आयोजित बैठक में मौजूद उपसमाहर्ता सह प्रभारी सीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि किसी भी दुर्गा पूजा मेला में राजनीतिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश रहेगा. भक्ति भजन व मैया जागरण पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन किसी भी तरह का अश्लील सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. मेला परिसर में डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है.

वहीं दोनों थाना अध्यक्षों ने कहा कि दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए थाना में पहले रूटचार्ट देना अनिवार्य है. मेला में अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेना पड़ेगा. थाना अध्यक्ष ने कहा कि शरारती तत्वों व नशेड़ी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मेला कमेटी भी विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए वॉलिंटियर की संख्या बढ़ा लेंगे. पतरघट थाने पर पीएसआई प्रशांत कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, गोविंद सादा, बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार साह, सत्यनारायण यादव, चंद्रकिशोर यादव, अशोक कुमार सिंह, शब्बीर आलम, रमेश सिंह, पस्तपार थाना में पीएसआई प्रीति कुमारी, राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार, महेंद्र चरण यादव, रामाधीन मेहता सहित मेला कमेटी अध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel