प्रतिनिधि, खलारी.
एसीसी पब्लिक स्कूल खलारी में दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन आरके प्रसाद (मैक्लुस्कीगंज) ने दीप जला कर उदघाटन किया. आयोजित दुर्गा पूजा विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ा गया. देश की वीरांगनाएं भूमिका सिंह और सोफिया कुरैशी को नवदुर्गा के रूप में प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने उनकी तस्वीरों पर तिलक लगाकर सम्मान व्यक्त किया और महिला शक्ति व राष्ट्र सेवा पर आधारित नाटक का मंचन किया. मुख्य अतिथि कैप्टन आरके प्रसाद ने बच्चों को बीजेपी (ब्रेव, जॉली, पेट्रियोटिक) बनने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भारत की मजबूत नींव हैं. उन्हें राष्ट्र रक्षा में योगदान देना होगा. वहीं प्रधानाचार्य रवि गिरि ने भी राष्ट्रीय एकता और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने चिप्स, बिस्किट और नमकीन जैसे हानिकारक खाद्य पदार्थों से तैयार एक ‘जंक फूड का रावण’ बनाया और बच्चों और उपस्थित अभिभावकों व संयुक्त सैन्य टुकड़ी (संयुक्त ट्रूप) की मौजूदगी में ‘जंक फूड के रावण’ का दहन किया गया. इसके बाद सभी बच्चों और अभिभावकों ने बच्चों को जंक फूड से दूर रहने और स्वास्थ्य व पोषण पर ध्यान देने की शपथ ली. मौके पर स्कूल डायरेक्टर जामवंत सिंह, हिंदी माध्यम के प्रधानाचार्य एसएन तिवारी, उप प्रधानाचार्य, शिक्षक पैम्मी वर्मा, चांदनी सिंह व पल्लवी सिन्हा उपस्थित थे.एसीसी पब्लिक स्कूल खलारी में भव्य दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन
26 खलारी 03, जंक फूड का रावण दहन करते लोग.
26 खलारी 04, कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन आरके प्रसाद.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

