संवाददाता, पटना :
स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूलों में साइबर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. सीबीएसइ की ओर से यह निर्देश जारी करते हुए स्कूली शिक्षा में डिजिटल जीवन को सुरक्षित रखने को अनिवार्य बताया है. इसी के तहत स्कूलों में यह अभियान चलाया जायेगा. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि मौजूदा दौर में बच्चे तेजी से साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों को भी इससे बचने के लिए उपाय जानने और बच्चों को इससे अवगत कराना है. अन्य विषयों की तरह इसे भी अब मुख्य रूप से शामिल करने की जरूरत बतायी गयी है. बढ़ती तकनीक के उपयोग के साथ ही साइबर क्राइम भी बढ़ा है. बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कैसे तकनीक का उपयोग करें, इसका मॉड्यूल बनाया गया है. सीबीएसइ ने निर्देश दिया है कि स्कूल प्रबंधकों को सिस्टम और नेटवर्क सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि इंटरनेट के इस्तेमाल करते हुए बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव एक बड़ी चुनौती है. इससे जुड़े नयी तकनीक की जानकारियां और जागरूकता से ही बचाव किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है