23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : 15 जून तक तैयार होगा कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल, रांची, नवादा, बिहाशरीफ से बिना पटना आये वाहन जा सकेंगे उत्तर बिहार

संवाददाता, पटना : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बन रहे छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्स्ट्रा डोज्ड केबल स्टे

संवाददाता, पटना : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बन रहे छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्स्ट्रा डोज्ड केबल स्टे पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पटना से राघोपुर की संपर्कता का कार्य 15 जून तक हर हाल में पूरा किया जाये. यह पुल कुल 9.76 किमी लंबा होगा, जिसमें लगभग 10 किमी का पहुंच पथ भी शामिल है. करीब 4,988 करोड़ रुपये निर्माणाधीन यह परियोजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है. इस पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी न सिर्फ कम होगी, बल्कि राघोपुर जैसे इलाके जो अब तक गंगा से कटे हुए थे, मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. वहीं, रांची, नवादा, बिहाशरीफ से बिना पटना आये वाहन अब उत्तर बिहार की ओर जा सकेंगे.

हर ब्लॉक को सड़क संपर्क से जोड़ने के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : मंत्री

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पुल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि पहली बार राघोपुर दियारा क्षेत्र को सीधा पटना से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ा जायेगा. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर ब्लॉक को सड़क संपर्क से जोड़ने के संकल्प की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में जब गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है, तब राघोपुर की स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाती है. यह पुल उस संकट को काफी हद तक दूर कर देगा और क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिरिक्त मानव संसाधन और मशीनरी लगाकर समय पर कार्य पूर्ण करें.

हाइ पावर ड्रेजर से गाद की हो रही सफाई

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पुल का उत्तरी छोर चकसिकंदर से जुड़कर चकलाल शाही तक ताजपुर-बख्तियारपुर परियोजना से जुड़ेगा, जिससे मुसरीघरारी तक भी संपर्कता सुनिश्चित हो सकेगी. राघोपुर से बिदुपुर के बीच पुल के उत्तरी चैनल में पानी की कमी के कारण नाव संचालन में आ रही समस्या की भी मंत्री ने स्वयं जाकर समीक्षा की. उन्हें जानकारी दी गयी कि इनलैंड वाटरवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (आइडब्लूएआइ) के सहयोग से हाइ पावर ड्रेजर से गाद की सफाई का कार्य चल रहा है. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने हिम्मतपुर होते हुए पनसरिया (लोहापुल) तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की. इस पर मंत्री ने उपस्थित अभियंताओं को सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की योजना तैयार करने और शीघ्र स्वीकृति के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel