संवाददाता, पटना : अटल पथ पर सोमवार को दीघा से राजीव नगर की ओर आ रही काले रंग की होंडा सिटी कार अनियंत्रित होते हुए लोहे के डिवाइडर से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डिवाइडर के ग्रिल की रॉड आगे का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गयी. हालांकि, गनीमत रही कि महज एक अंगुली के फासले के कारण चालक बच गया, अन्यथा रॉड उसके सीने में प्रवेश कर जाती. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच गयी. इस दौरान चालक ने पुलिस को बताया कि कार की स्टीयरिंग फेल हो गयी थी. इसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गयी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार के नंबर प्लेट पर आइजीआइएमएस नर्सिंग ऑफिसर लिखा हुआ था. बताया जाता है कि चालक अपनी कार को लेकर दीघा से हाेते हुए राजीव नगर की ओर जा रहा था. इतने में ही दीघा पुल से उतर कर कुछ दूर आगे जाते ही सर्विस लेन में डिवाइडर से जा टकरायी.
पूर्व में हो चुकी हैं दो घटनाएं
मालूम हो कि अटल पथ पर इस तरह के हादसे पूर्व में भी हो चुके हैं. पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया के पास सर्विस लेन में थार गाड़ी ने 15 फरवरी को दीघा निवासी बुजुर्ग कामख्या प्रसाद को धक्का मारते हुए डिवाइडर से टकरा गयी थी. इसके बाद ग्रिल की रॉड चालक की सीट की बगल में बैठे युवक हर्ष उर्फ गाेलु के सीने को आरपार करते हुए निकल गयी, जिसे काफी मशक्कत के बाद कार के अंदर से निकाला गया था. इस घटना में बुजुर्ग की मौत हाे गयी थी. इसी प्रकार 10 मार्च को पाटलिपुत्र थाने के महेश नगर के पास कार डिवाइडर की ग्रिल को तोड़ते हुए 10 फुट हवा में उछल गयी थी. इस हादसे में कार सवार हर्ष सिंह की मौत हो गयी थी, जबकि रोहतास के डीएम नवीन सिंह के भतीजे युवराज सिंह की कमर में लोहे की रॉड घुस गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है