जंगल की थीम पर होगी पंडाल के अंदर की सजावट
भूली.
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भूली डी ब्लॉक हॉस्पिटल ग्राउंड का पूजा पंडाल हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहता है. इस वर्ष यहां उड़ते कबूतर की थीम पर बनाए जा रहे पूजा पंडाल में मां दुर्गा विराजमान होंगी. वहीं 60 फीट चौड़े एवं 55 फीट ऊंचे इस पूजा पंडाल के जंगल की थीम पर सजावट की जायेगी. अंदर बनाये जा रहे पेड़-पौधे, पक्षियों व उड़ती तितलियों की कलाकृतियां भी लोगों को आकर्षित करेंगी.5 लाख 50 हजार रुपये के पूजा का बजट
2.50 लाख की लागत के इस पंडाल को बनाने की जिम्मेवारी केंदुआ के साहिल डेकोरेटर्स व जय मां फ्लावर को दी गई है. प्रतिमा का निर्माण बंगाल के मूर्तिकार सनातन दा कर रहे हैं. इसकी लागत 25 हजार रुपये है. जबकि 80 हजार रुपये की लागत से विद्युत सज्जा का काम केशर लाइट केंदुआ कर रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष प्रिंस पासवान ने बताया कि पूजा का कुल बजट 5 लाख 50 हजार रुपये है.2022 में यहां के पंडाल को पूरे जिले में मिला था प्रथम स्थान
अध्यक्ष प्रिंस पासवान ने बताया कि वर्ष 2022 में यहां का पंडाल पूरे जिले में प्रथम स्थान पर रहा है. वहीं वर्ष 2023 में भी डांसिंग डॉल की थीम पर बने पंडाल को जिले में तीसरा स्थान मिला था. इस बार भी यहां का पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. पूजा के दौरान लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
ये हैं पूजा कमेटी में शामिल
पूजा कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों में अध्यक्ष प्रिंस पासवान, सचिव वासुदेव कुमार, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष दुलाल चंद्र डे, उपाध्यक्ष रजा, किशोर कुमार फौजी, उप सचिव सावन व शीतल, उप कोषाध्यक्ष शिवम कुमार, विश्वजीत कुमार, साहिल कुमार, प्रभात कुमार, राहुल कुमार, सुरेश कुशवाहा, देवधर सिंह, प्रभात चंद्र सिंह, राजू दत्ता, प्रेम कुमार, गोरंगों दास, गुरुपदो बाउरी, बलराम, अभय कुमार सिंह, सूरज कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश भारद्वाज, बाणी गांगुली, इन्द्र कुमार, रोहित कुमार, आदित्य पांडे, ऋषभ झा, श्याम सुंदर, कृष्णा, आनंद कुमार आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

