सौरबाजार . वर्षा के अभाव के साथ तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण धान का फसल इस बार प्रभावित हो रहा है. महंगे दामों पर धान का बीज, खाद के साथ ट्रैक्टर की जुताई कर धान रोपने वाले किसान के चेहरे पर अब मायूसी दिखने लगी है. किसानों का कहना है इस बार बारिश के अभाव में धान का फसल पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. सिंचाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. बिजली विभाग द्वारा लगाए गये सिंचाई ट्रांसफर में से अधिकांश ट्रांसफार्मर की चोरी हो चुकी है. जो है वह भी खराब पड़ा है. जिसे दुरुस्त करने में बिजली विभाग कोई रुचि नहीं ले रहा है. किसानों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मी व अधिकारी पूरी तरह अनसुनी कर रहे हैं. सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो सौ से अधिक सिंचाई ट्रांसफार्मर बहियार में लगाए गये थे. लेकिन उसमें मुश्किल से 20 से 25 ट्रांसफार्मर कारगर हैं. बांकी ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कराने की मांग किसानों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कई बार किया जा चुका है. लेकिन कोई पहल नहीं हो रहा है. किसान जैसे तैसे घरेलू बिजली से बहियार तक तार खींचकर सिंचाई कर रहे हैं. किसानों का मानना है कि भगवान के साथ स्थानीय सिस्टम एवं सरकार के कर्मी, अधिकारी भी किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. सरकार कहने के लिए सिर्फ किसानों को हर सुविधा उपलब्ध करा रही है. लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

