12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया

झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, नदिया हिंदू के सभागार में किया गया

कला उत्सव छिपी प्रतिभा को निखारने का माध्यम है लोहरदगा. झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, नदिया हिंदू के सभागार में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोनीदीपा बनर्जी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एमलीन सुरीन, क्षेत्र प्रबंधक आकाश कुमार एवं बीके बलाजिनप्पा ने किया. इस कला उत्सव में जिले के सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने गायन, वादन, नृत्य, पेंटिंग, एकांकी, नाट्य कला, मूर्ति कला, दृश्य थ्री डी कला, शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत, वाद्यबंद, द्विआयामी चित्रकला, लघुनाटिका, क्षेत्रीय नृत्य, मिमिक्री, माइम, देशभक्ति गीत आदि विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडली में बीके बलाजिनप्पा, लोधेर उरांव, अनिल उरांव, मिथलेश कुमार, रामजतन राम, एनएन किशोर, संगीता बाखला एवं बैजंती माला उरांव शामिल रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रतिभागियों के साथ पेंटिंग बनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि कला उत्सव छात्रों की छिपी प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है. । जिला शिक्षा अधीक्षक ने भी बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की बात कही. विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मोमेंटो एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके सफल संचालन में जीतेन्द्र मित्तल, सुनील तिर्की, तरुण कुमार, सबन टोपनो, सुष्मिता धान, तैयब अंसारी, सोनमती कुजूर, सिलवंती मिंज, सत्येन्द्र प्रकाश सिंह, राकेश उरांव एवं सम्मा रानी कुजूर सहित कई कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel