पटना. मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे. पैक्स अब न सिर्फ किसानों को समय पर ट्रैक्टर, थ्रेशर, रीपर जैसे यंत्र उपलब्ध करायेंगे, बल्कि उनकी आय बढ़ाने में भी मददगार बनेंगे. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा सभी पैक्स यंत्रवार लॉगबुक, किराया बुकिंग व प्राप्ति पंजी, परिसंपत्ति पंजी और मरम्मति पंजी को नियमित रूप से संधारित करने का निर्देश दिया. राज्य के कुल 2973 पैक्सों को 16315 कृषि यंत्रों की आपूर्ति की जा चुकी है. प्रत्येक पैक्स को कृषि यंत्रों के क्रय के लिए कुल 15 लाख रूपया प्रदान किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

