आयोजन के अंतिम दिन थांग-टा प्रतियोगिता का आयोजन
वरीय संवाददाता, धनबाद.राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय स्वदेशी खेल शृंखला का समापन रविवार को दून पब्लिक स्कूल में हुआ. आज यहां जिला स्तरीय थांग- टा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें मोंटफोर्ट अकादमी, दून पब्लिक स्कूल, बुशिकान डोजो, कर्तव्य संस्थान, स्मार्ट स्किल एकेडेमी व अन्य केंद्रों के 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेजा इस्तेयाक ने किया. स्पर्धा का तकनीकी संचालन कृष्णा कुमार शाव, ममता पांडे, शिव कुमार महतो, मृत्युंजय कुमार, संदीप कुमार पासवान, सौरभ भारती, अनीश यादव, मनीष राम द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में झारखंड थांग-टा संघ के कोषाध्यक्ष अनिल तुलस्यान तथा जिला ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल ने विजेता खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
इन्होंने जीता पदक
प्रतियोगिता में रवि कुमार साव, कुमार वत्सल, अनिकेत कुमार, सक्षम कुमार, समृद्धि रानी, प्रगति प्रिया, संस्कृति कुशवाहा, ऐश्वर्या प्रसाद तथा समृद्धि कुमारी ने स्वर्ण पदक, जनार्दन गोप, अनिरुद्ध बिस्वास, अमन कुमार, रवि कुमार, संचिता मुखर्जी, पूनम, रचना गुप्ता, दिव्यंका कुमारी तथा प्रिया केशरी ने रजत पदक जीता. धनबाद जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

