22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के मुख्य मार्गों व गलियों में लाइटिंग की व्यवस्था करें अधिकारी : डीएम

कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्य्क्षता में आगामी दुर्गापूजा के मद्देनजर शांति-समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बेगूसराय. कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्य्क्षता में आगामी दुर्गापूजा के मद्देनजर शांति-समिति की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर डीएम ने कहा कि दुर्गापूजा पर्व-2025 के सुचारू संपादन के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है तथा इसके लिये सभी पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित दायित्वों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं, साथ ही पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, ताकि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी कठिनाई न हो. उन्होंने सभी पूजा पंडाल समिति से भी अपने-अपने पंडाल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया, ताकि उप्द्रवियों से निपटा जा सके. उन्होंने सभी समितियों में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया तथा उप्द्रवियों से भी सख्ती से निबटने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की पहचान कर दण्डप्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. डीएम ने नगर आयुक्त को सड़कों की साफ-सफाई कराने, अस्थायी शौचालय, पेजलय एवं लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को सभी पूजा-पंडालों में मेडिकल कीट के साथ-साथ स्टॉप की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एंबुलेंस एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. दुर्गा पूजा के अवसर पर ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिये आवश्यक निर्देश दिए गये हैं. महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने की बात कहीं गयी. जनहित एवं आम जनता की व्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा पण्डाल के संबंध में दुर्गापूजा के आयोजकों, व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. पूजा पंडाल में विधिवत् विद्युत कनेक्शन लेकर पंडालों का निर्माण विद्युत तारों से सुरक्षित दूरी पर ही करने तथा विद्युत अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने उत्पाद अधीक्षक को छापामारी के लिये टीम बनाकर अवैध शराब बिक्री की गुप्त सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करने की बात कही. एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विधि व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे. सदर एसडीओ का निदेश दिया गया है. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों तक गश्ती दल बढ़ाई जाय. नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि सभी मुख्य मार्ग तथा गलियों में लाइटिंग व्यवस्था दुर्गापूजा के पहले अच्छी तरह से ठीक किया जाय. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने फोन पर आने वाले अननॉन नंबर कॉल को रिसिव करेंगे, कॉल रिसिव नहीं करने वाले पदाधिकारियों के बारे में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सहायक समाहर्ता अजय यादव, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel