14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एमसीए विभाग में नये कोर्स व सिलेबस लागू करने पर जतायी आपत्ति- फैकल्टी मेंबर ने कहा, विवि से बिना अनुमोदित व राजभवन से नहीं ली गयी स्वीकृतिवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएमबीयू के एमसीए विभाग के फैकल्टी मेंबर डॉ शिव शंकर प्रसाद ने नये कोर्स सिलेबस को लेकर आपत्ति जतायी है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि विभाग के निदेशक प्रो निसार अहमद ने सत्र 2024-26 के अंतर्गत नया दो वर्षीय एमसीए पाठ्यक्रम व सिलेबस लागू कर दिया है, लेकिन कोर्स का न तो विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित किया गया और न ही राजभवन से स्वीकृत है. जबकि विभाग में 2020 से ही तीन वर्ष के एमसीए कोर्स को घटाकर दो वर्ष का किया गया था. कोर्स के सिलेबस पर प्रो कमल प्रसाद एवं प्रो निसार अहमद का भी हस्ताक्षर है. बावजूद इसके पुनः दो वर्ष का ही नया कोर्स को लागू करने की जरूरत क्यों पड़ी? दोनों वर्ष के कोर्स के सिलेबस में प्रत्येक सेमेस्टर में अलग अलग विषय और कंटेंट्स हैं. दोनों सिलेबस में एकरूपता नहीं है. पहले वाले कोर्स के सिलेबस से सत्र 2020-22, 2021-23, 2022-24 एवं 2023-25 कुल चार बैच पास आउट हो चूके हैं. अब दो वर्षीय नया कोर्स के सिलेबस से सत्र 2024-26 एवं 2025-27 कुल दो बैच पढ़ रहे हैं. आगे चल कर इस विभिन्नताओं को लेकर छात्र-छात्राओं के डिग्री पर सवाल उठ सकता है. साथ ही नये कोर्स पर भी सवाल उठ सकता है. क्योंकि इसे विश्वविद्यालय के बिना अनुमोदन एवं राजभवन के स्वीकृति के बिना ही लागू कर दिया गया है. विभाग के निदेशक द्वारा कहा गया कि वीर कुंवर विश्वविद्यालय का सिलेबस है. यह सिलेबस सभी विश्वविद्यालय को लागू करने को कहा गया है. जबकि राजभवन के पत्र में ऐसा कुछ नहीं लिखा हुआ है. उसे अनुशरण करने का जिक्र किया गया है, लेकिन लागू करने के लिए नहीं कहा गया है. डॉ शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि निदेशक से उक्त सिलेबस के मूल प्रति का छायाप्रति उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन निदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं के व्हाट्सऐप ग्रुप में नये सिलेबस का पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है. कहा कि मामले को लेकर विवि के सीसीडीसी को दो बार आवेदन दिया है, लेकिन विवि के अधिकारी मामले को अनसुना कर रहे हैं. कहा कि एक बार फिर से विवि के प्रभारी कुलपति, रजिस्ट्रार व डीन साइंस को आवेदन दिया है.

टीएमबीयू के एमसीए विभाग के फैकल्टी मेंबर डॉ शिव शंकर प्रसाद ने नये कोर्स सिलेबस को लेकर आपत्ति जतायी है

टीएमबीयू के एमसीए विभाग के फैकल्टी मेंबर डॉ शिव शंकर प्रसाद ने नये कोर्स सिलेबस को लेकर आपत्ति जतायी है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि विभाग के निदेशक प्रो निसार अहमद ने सत्र 2024-26 के अंतर्गत नया दो वर्षीय एमसीए पाठ्यक्रम व सिलेबस लागू कर दिया है, लेकिन कोर्स का न तो विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित किया गया और न ही राजभवन से स्वीकृत है. जबकि विभाग में 2020 से ही तीन वर्ष के एमसीए कोर्स को घटाकर दो वर्ष का किया गया था. कोर्स के सिलेबस पर प्रो कमल प्रसाद एवं प्रो निसार अहमद का भी हस्ताक्षर है. बावजूद इसके पुनः दो वर्ष का ही नया कोर्स को लागू करने की जरूरत क्यों पड़ी? दोनों वर्ष के कोर्स के सिलेबस में प्रत्येक सेमेस्टर में अलग अलग विषय और कंटेंट्स हैं. दोनों सिलेबस में एकरूपता नहीं है. पहले वाले कोर्स के सिलेबस से सत्र 2020-22, 2021-23, 2022-24 एवं 2023-25 कुल चार बैच पास आउट हो चूके हैं. अब दो वर्षीय नया कोर्स के सिलेबस से सत्र 2024-26 एवं 2025-27 कुल दो बैच पढ़ रहे हैं. आगे चल कर इस विभिन्नताओं को लेकर छात्र-छात्राओं के डिग्री पर सवाल उठ सकता है. साथ ही नये कोर्स पर भी सवाल उठ सकता है. क्योंकि इसे विश्वविद्यालय के बिना अनुमोदन एवं राजभवन के स्वीकृति के बिना ही लागू कर दिया गया है. विभाग के निदेशक द्वारा कहा गया कि वीर कुंवर विश्वविद्यालय का सिलेबस है. यह सिलेबस सभी विश्वविद्यालय को लागू करने को कहा गया है. जबकि राजभवन के पत्र में ऐसा कुछ नहीं लिखा हुआ है. उसे अनुशरण करने का जिक्र किया गया है, लेकिन लागू करने के लिए नहीं कहा गया है. डॉ शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि निदेशक से उक्त सिलेबस के मूल प्रति का छायाप्रति उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन निदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं के व्हाट्सऐप ग्रुप में नये सिलेबस का पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है. कहा कि मामले को लेकर विवि के सीसीडीसी को दो बार आवेदन दिया है, लेकिन विवि के अधिकारी मामले को अनसुना कर रहे हैं. कहा कि एक बार फिर से विवि के प्रभारी कुलपति, रजिस्ट्रार व डीन साइंस को आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel