16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव्या व तेजस ने जीता खिताब

एम-17 प्रतियोगिता जिला अंडर-17 चेस चैंपियनशिप का समापन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला अंडर-17 चेस चैंपियनशिप गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के कार्यालय के सभागार में समाप्त हुई. बालक

एम-17 प्रतियोगिता जिला अंडर-17 चेस चैंपियनशिप का समापन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला अंडर-17 चेस चैंपियनशिप गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के कार्यालय के सभागार में समाप्त हुई. बालक वर्ग में चार अंकों के साथ तेजस शांडिल्य चैंपियन बने. बालिका वर्ग में नव्या गोयनका खिताब जीतने में सफल रहीं. उन्हें दो अंक मिले. वैभव मिश्रा तीन प्वाइंट (बुकोल्ज 10 अंक) लेकर रन अप रहे. यथार्थ नथानी 3 (बुकोल्ज 7.5 अंक) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इतने ही अंकों (बुकोल्ज 7 अंक) के साथ यश रमन को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा. सिद्धार्थ शांडिल्य 2.5 अंक (बुकोल्ज 7.5 अंक) लेकर पांचवें स्थान पर रहे. युवान रमण 2.5 (बुकोल्ज 6.5 अंक) अंक लेकर छठे, देव राज 2 अंक (बुकोल्ज 9.5 अंक) लेकर सातवें, रेहान फिरदौस 2 अंक (बुकोल्ज 7.5 अंक) लेकर आठवें, अर्श श्रीवास्तव 2 अंक (बुकोल्ज 7.5 अंक) लेकर नौवें व पार्थ कुमार 1 अंक (बुकोल्ज 7.5 अंक) लेकर दसवें स्थान पर रहे. वहीं, गर्ल्स कैटेगेरी में नव्या गोयनका दो अंक लेकर गर्ल्स कैटेगरी में चौसठ खानों की बादशाह बनी. दूसरे स्थान पर अग्रिमा राज रही, उन्हें एक अंक मिले. इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अभिजीत कुमार ने बताया की बालक वर्ग में तेज शांडिल्य, वैभव मिश्रा व बालिका वर्ग में नव्या गोयनका, अग्रिमा राज ये चार खिलाड़ी छह दिसंबर को बांका में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला शतरंज संघ के संरक्षक नीरज शर्मा ने दोनों कैटेगरी के प्रतिभागियों को मेडल व शीर्ष तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मंच संचालन एमडीसीए के सचिव हिमांशु कुमार ने किया. उपाध्यक्ष आभाष कुमार, कार्यकारी सदस्य आरसी दत्ता, संयुक्त सचिव सुमंत चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel