नवादा के ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ पीटा, गोली व चाकू थमा बनाया वीडियो जबरन दोनों से डीलर की हत्या की साजिश की बात करायी गयी थी स्वीकार युवकाें की पिटाई व गोली थमा वीडियो बनाने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी मोतिहारी. पकड़ीदयाल के राजेपुर नवादा में बुधवार को ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दो युवक डीलर की हत्या करने नही आये थे, बल्कि दोनों अपनी प्रेमिका से मिल भगवानपुर से वापस लौट रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. उनकी जमकर धुनाई की, उसके बाद गोली व चाकू थमा कर वीडियो बनाया. डीलर प्रवीण कुमार सिंह की हत्या की साजिश की बात भी दोनों से जबरन स्वीकार करायी गयी. पुलिस जांच में उक्त बात का खुलासा हुआ है. पुलिस को ग्रामीणों की मनगढंत कहानी का पुख्ता सबूत मिला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह गंभीर अपराध है. किसी को पकड़ कर पिटाई करना और जबरन हथियार थमा वीडियो बनाकर उसे पुलिस के हवाले करने की इजाजत कानून नहीं देता. पुलिस ने अगर सही ढंग से जांच नहीं की होती तो दोनों युवक आर्म्स एक्ट में जेल चले जाते. उनका जीवन बर्बाद हो जाता. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को पकड़ पिटाई करने व हथियार थमा वीडियो बनाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस झूठी पठकथा लिखने वाला डीलर प्रवीण कुमार सिंह है. उसे भी आरोपित किया जायेगा. बताया कि फिलहाल दोनों युवकों को पीआर बॉड पर छोड़ दिया गया है. बताते चले कि मुफस्सिल थाने के मधुबनी मठिया गांव का मुन्ना कुमार व रवि कुमार प्रेमिका से मिलने भगवानपुर गया था. दोनों भगवानपुर से वापस लौट रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. उनकी धुनाई करने के बाद गोली व चाकू थमा कर उनका वीडियो बनाया. डीलर की हत्या के लिए पैसा लेने की बात भी जबरन स्वीकार करायी.उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ पुलिस को झूठी सूचना दी गयी कि हथियार के साथ दो युवक पकड़े गये है, जो डीलर प्रवीण कुमार सिंह की हत्या करने आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

