परिहार. असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख मो रफी हैदर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन गुरुवार को बीडीओ को सौंप प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि निर्धारण करने की मांग की है. कहा है कि उप प्रमुख के अकर्मण्यता के कारण पंचायत समिति की बैठक समय से नहीं बुलाई जाती है. इनके निष्क्रियता के कारण प्रखंड में गठित स्थाई, अस्थाई व सामाजिक न्याय समिति का अनुश्रवण एवं निरीक्षण को लेकर कोई बैठक नहीं बुलाई गई, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की प्रतिलिपि अब तक किसी सदस्यों को हस्तगत नहीं कराया गया है. इनके निष्क्रियता के कारण किसी सदस्यों को दैनिक व मासिक भत्ता की राशि नहीं मिल सका है. सदस्यों ने 15वीं एवं षष्टम वित्त आयोग की योजनाओं में 30 फीसदी कमीशन की राशि वसूल करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में रामस्वर्थ राय, मो सऊद आलम, सुरेंद्र राउत, सुबोध कुमार, शकीला खातून, चंदा यादव व बेबी सिंह समेत कुल 16 सदस्यों शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

