बुधुआ पंचायत का नंदाडीह टोला आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित
सड़क का अभाव ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत
प्रतिनिधि अकबरपुर
अकबरपुर प्रखंड की बुधुआ पंचायत का नंदाडीह टोला आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. पहाड़ के किनारे बसे लोगों के लिए बरसात के समय घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. सड़क न होने के कारण लोगों को कहीं भी जाने में कठिनाई होती है. स्वास्थ्य या इमरजेंसी की स्थिति में वाहन से गांव से बाहर निकलना लगभग नामुमकिन हो जाता है, जिससे कई लोगों की जान खतरे में रही है. इतना ही नहीं सुविधाओं के अभाव में यहां से लोग पलायन करने को भी मजबूर हैं. वहीं पहाड़ के किनारे बसे लोगों के लिए बरसात में चचरी ही सहारा है. नंदाडीह टोला में लगभग 300 लोग रहते हैं. छोटी आबादी होने के कारण यह टोला हमेशा हाशिए पर रहा है. बारिश हो या सूखा, हर मौसम में ग्रामीणों के आने-जाने में मुश्किल होती है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है. रास्ता नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार बच्चे कच्चा रास्ता होने के कारण गिरकर घायल भी हो जाते हैं. पंचायत के जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक-सांसद तक सभी टोले की स्थिति से वाकिफ हैं, फिर भी सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे ग्रामीणों का आक्रोश जनप्रतिनिधियों पर भी है, जो चुनाव के समय आते हैं और वोट मांगते हैं. बदले में आश्वासन देते हैं कि विकास का काम किया जायेगा, लेकिन कोई भी पहल अबतक नहीं की गयी है.जान जोखिम में डालकर बच्चे जाते हैं स्कूल
ग्रामीण बंटी शर्मा का कहना है कि लगभग 50-60 वर्षों से लोग इसी तरह जद्दोजहद कर रहे हैं. अब तक यहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ. तेलभद्रो, नंदाडीह, बाराटाड, बिनोवा नगर जाने वाले मुख्य पथ नरेवा नदी के छोर तक सड़क बनी है, लेकिन चचरी पुल के बाद गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते. वार्ड सदस्य शम्भू दास ने बताया कि अगर सरकार यहां सड़क बनवा देती तो आवागमन में सहूलियत होती. गांव में साधन न होने के कारण लोग रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए पांच से सात किलोमीटर का सफर तय करके ही चीजें प्राप्त कर पाते हैं. बारिश में छोटे बच्चों का स्कूल जाना भी जोखिम भरा हो जाता है, क्योंकि सड़क पर विषैले सांप-बिच्छू निकल आते हैं. बंटी शर्मा, हेडेन कुमार, दिलीप दास, शम्भू दास, अजय यादव और कुलदीप यादव ने बताया कि विधायक से मिलकर सड़क निर्माण की मांग की गयी है और विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सड़क बनवाई जायेगी.
क्या कहते हैं विधायक
हिसुआ विधायक ने बताया कि सड़क की बहुत जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया हो जायेगी. उसके बाद नंदाडीह गांव में सड़क का निर्माण हो जायेगा.नीतू सिह, हिसुआ, विधायक
क्या कहते हैं पदाधिकारी
कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार से बात करने की कोशिश की गयी, तो बताया कि इस योजना के बारे में कल बतायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

