पौआखाली. दुर्गा पूजा का त्यौहार गुरुवार को पूरे भक्तिभाव के साथ संपन्न हो गया. मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार देर रात्रि तक चलता रहा. इस दौरान भक्तों ने नम आंखों से मां भगवती को विदाई दी. जिले के पौआखाली नगर पंचायत समेत विभिन्न स्थानों में शुक्रवार को भव्य विसर्जन जुलूस निकालकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. पौआखाली नगर में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर और मेला ग्राउंड स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए. नगर के विभिन्न स्थानों में भक्तों ने देवी दुर्गा का दर्शन किया और धूप दीप दिखाकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान पूरा नगर माता के जयकारे से गूंज उठा. विसर्जन जुलूस में ढोल ढाक की धुन पर मस्त मलंग होकर भक्तगण संध्या आरती के बाद दोनों ही स्थानों की प्रतिमाओं को वाहनों में लादकर नगर के मुख्य मार्ग होकर शीशागाछी स्थित नगर पंचायत भवन चौक, मेला ग्राउंड से पुनः अस्पताल चौक, लक्ष्मी चौक, महावीर मंदिर चौक, चूड़ीपट्टी, फूलबाड़ी, केलाबाड़ी होते हुए पबना पहुंचकर बूढ़ी कनकई नदी में सभी प्रतिमाओं का बारी-बारी से विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. पौआखाली, जियापोखर, पाठामारी थानाध्यक्ष अंकित सिंह, गौतम कुमार, सोना कुमार, एसआई अंगद प्रसाद, सरोज कुमार सिंह, महेंद्र सिंह पर्याप्त पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहें. विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में पूजा संचालन समिति के मुख्य सदस्य सुधीर यादव, घनश्याम गुप्ता, विशाल सिन्हा, राजू रावत, सचिन साह, सोनू साह, रौनक महतो, रॉनी सिन्हा, गोलू झा, बजरंगी ठाकुर, राजा साह, सूरज महतो आदि शामिल रहें.मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबुनसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप दास, मनोज राय, कामरान खान, पूर्व मुखिया अजय सिन्हा, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, शिवचंद्र शर्मा, जदयू नगर अध्यक्ष हबेबुर रहमान, नायाब अनवर, मो इब्राहिम, मनोज साह, सुनील गुप्ता, संजीव साह, ललन पाठक, संतोष साह आदि प्रबुद्ध नागरिकगण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

