10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर की डकैती, बेटी की शादी के लिए रखे समान भी ले भागे

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के खूंटाबांध गांव की है घटना पीड़ित ने बेटी की छेका में जाने के लिए खरीद कर रखा था बर्तन व अन्य समान

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के खूंटाबांध गांव की है घटना पीड़ित ने बेटी की छेका में जाने के लिए खरीद कर रखा था बर्तन व अन्य समान प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के खूंटाबांध गांव के हेमलाल रजक के घर में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार देर रात्रि की बतायी जा रही है, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी बीच छत के रास्ते से 8 से 10 नकाबपोश बदमाश घर के अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. पीड़ित हेमलाल रजक ने बताया रात्रि के लगभग 12 बजे हम लोग सब सोए हुए थे. उसी समय घर के छत पर चढ़कर सीधा उतरकर आंगन में आया और हमें रिवाल्वर दिखाकर बंधक बना लिया. उसके बाद हमारे जरिए से घर में सभी सोए लोगों को जगाया गया और सभी को एक रूम में ले जाकर घुसा दिया और दो डकैत रिवॉल्वर लेकर हम लोगों के ऊपर ताने रहा और बाकी अपराधियों ने आलमीरा का ताला तोड़कर सारा सामान निकलने लगा, जिसमें पायल दो जोड़ा, मंगलसूत्र एक, कान का बाली और एक गले का चैन एवं नकद लगभग 30000 रुपये और लगभग 12000 रुपये का बर्तन ले गया. हेमलाल ने बताया कि बेटी की शादी लगाया है. जिसे लेकर कुछ नया बर्तन लाया था. छेका करने के लिए जाना था और पैसा भी कुछ देना था. वहीं, रात्रि समय छत के सीधा में गेट नहीं लगा हुआ था. उससे अंदर आंगन में उतरकर और घर में घुसकर रिवॉल्वर के नोक पर सभी को बंधक बनाया और सारा सामान लेकर भाग गया. साथ-साथ चार मोबाइल भी ले गया. सभी घर से भाग जाने के बाद थान् को सूचना किसी के माध्यम से दी गयी. तब थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी दलबल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये. वहीं थाने में आवेदन हेमलाल रजक ने दे दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की गई. पीड़ित की ओर से आवेदन दिया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel