19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news विकास के लिए फिर बनेगी नीतीश की सरकार : विधायक

सुलतानगंज सीतारामपुर यात्री धर्मशाला में रविवार को सुलतानगंज विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह हुआ. सम्मान समारोह में 150 नये युवाओं ने जदयू पाटी का सदस्यता ग्रहण किया.

सुलतानगंज सीतारामपुर यात्री धर्मशाला में रविवार को सुलतानगंज विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह हुआ. सम्मान समारोह में 150 नये युवाओं ने जदयू पाटी का सदस्यता ग्रहण किया. जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को एक नयी पहचान दी है. हर क्षेत्र में विकास हुआ है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं को लाया गया है. शिक्षा से लेकर रोजगार तक बेहतर प्रबंध किया है. आज बिहारी कहलाना गौरव की बात है. विस प्रभारी पंकज पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो विकास कार्य किया उसकी पुस्तक छाप लोगों में बांट रहे हैं. जदयू पाटी की ओर से जारी पुस्तक का विमोचन हुआ. अध्यक्षता जदयू नेत्री रीना देवी व मंच संचालन मनीष कुमार, रितु राज, मिथिलेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में कल्याणी देवी, संतोष पटेल, प्रेम प्रभात सिन्हा, रुबी देवी, पवन केसान, रंजीत यादव, आलोक रंजन उर्फ सन्नी कुमार, इं सुजीत कुमार, कमल रंजन, कुमार राजू, मिथलेश कुमार, टिंकू मंडल, अमन कुमार, मौनू कुमार, अभिषेक कुमार, मनोज वर्मा, आदित्य कुमार शर्मा, दीपक बिंद, पुरुषोत्तम राम, पांडव कुमार, मंटू मंडल, बम-बम चौधरी मौजूद थे.

सड़क निर्माण की मांग को लेकर युवक ने किया हंगामा, गिरफ्तार

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में अचानक सीतारामपुर का छोटू मंडल मंच पर आ गया. विधायक को बताने लगा कि मेरे घर के आगे जल जमाव है. सड़क और नाला निर्माण के लिए विधायक से गुहार लगायी. विधायक ने युवक को बताया कि कार्यक्रम के बाद स्थल जाकर देख लेगे. समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा. युवक आगबबूला हो गया. कार्यकर्ताओं ने समझाने और शांत कराने का प्रयास किया, युवक अपने उग्रता पर कायम रहा. पुलिस के आने की भनक लगते युवक फरार हो गया. पुलिस ने बाद में युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel