सिमडेगा.झारखंड राज्य का पहला जिला है सिमडेगा, जहां जिले में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन प्रियता तथा सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस मैन ऑफ द वीक सिमडेगा पुलिस पुरस्कार की शुरुआत की गयी है. पुरस्कार के लिए पुलिस कर्मियों का चयन वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति द्वारा किया जाता है. इसमें एसपी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं. समिति सप्ताह भर के कार्य का मूल्यांकन कर सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मी का चयन करती है. पुरस्कार स्वरूप चयनित पुलिस कर्मी को प्रशंसा पत्र, सम्मान चिह्न तथा नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है. साथ ही उनकी तस्वीर पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शित की जा रही है. एसपी एम अर्शी ने बताया कि इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों में कार्य के प्रति उत्साह, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, पारदर्शिता व जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना है. इससे पुलिस कर्मी न केवल अपनी सेवाओं में सुधार करेंगे, बल्कि आमजन का विश्वास भी पुलिस पर और अधिक मजबूत होगा. यह पहल पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ायेगी तथा उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
दो माह में सम्मानित पुलिस कर्मी
गोविंद कुमार अखौरी,फगुआ मुंडा, रसोलिया टोपनो, सुमित कुमार ठाकुर, सरिता कुमारी, विपुल कच्छप, पीयूष होरो, अरुणा खाखा, रवि कुमार टूटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

