माधव 16 सदर अस्पताल के एमसीएच का हाल, फोन पर नर्स को बतायी दवा मरीजों ने की शिकायत, डॉक्टर रातों में नहीं रहते, होती है परेशानी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के एमसीएच में रात को पहुंचनेवाली गर्भवतियों का इलाज डॉक्टर नहीं, नर्स करती हैं. मंगलवार रात 12 बजे के करीब पुलिस लाइन, दादर से संगीता देवी इलाज के लिए पहुंची थीं. वे दर्द से एक घंटे तक तड़पती रहीं. लेकिन उनका इलाज नहीं हो सका. नर्स ने कहा कि अभी डॉक्टर नहीं हैं. इंतजार करिये. जब परिजन हंगामा करने लगे तो नर्स ने डॉक्टर को कॉल की. कॉल पर ही डॉक्टर ने दवा व इंजेक्शन बता दी. इसे नर्स ने संगीता को लगा भी दिया. बुधवार को ओपीडी में दिखाने के बाद संगीता को आराम मिला और डॉक्टर ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया.पति जयकेश शर्मा ने बताया कि पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

