19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाय-खाय के साथ छठ पर्व शुरू, खरना आज

प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में चार दिवसीय छठ पर्व कद्दू भात यानी नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. महिलाएं नेम निष्ठा के साथ व्रत करने में

प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में चार दिवसीय छठ पर्व कद्दू भात यानी नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. महिलाएं नेम निष्ठा के साथ व्रत करने में जुटी हुई हैं. नहाय-खाय के दिन छठव्रतियों समेत घर के अन्य सदस्यों ने गंगा स्नान कर नया वस्त्र धारण किया. सूर्य देवता के समक्ष व्रत करने का संकल्प लिया. इसके बाद महिलाएं व पुरुष प्रसाद बनाने में जुट गए. प्रसाद सामग्री को काफी निष्ठा पूर्वक रखा गया. छठ कर रही व्रती ने बताया कि पर्व के पहले दिन नहाय-खाय यानी कद्दू भात से पर्व की शुरुआत की जाती है. छठ का पर्व श्रद्धा और आस्था से जुड़ा हुआ है. घर को अच्छी तरीके से साफ-सफाई की जाती है, क्योंकि इस धर्म में शुद्धता का विशेष महत्व है. छठव्रत सुहाग, संतान सुख सौभाग्य और सुखमय जीवन की कामना के लिए किया जाता है. यह एक पवित्र भोजन माना जाता है. निष्ठा पूर्वक कद्दू की सब्जी बनाई जाती है. खाना बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि कोई झूठा वस्तु का इस्तेमाल ना हो. सभी एक साथ बैठकर खाना खाते हैं. इस तरह पर्व की शुरुआत हो जाती है. वहीं छठ पर्व के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नेम निष्ठा के साथ खरना के प्रसाद को लेकर गेहूं सुखाया जा रहा है. खरना में शाम को सूर्यास्त के बाद पीतल के बर्तन में गाय के दूध से खीर बनाई जाती है. व्रत करने वाला व्यक्ति ये खीर खाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel