सुपौल. नगर परिषद सुपौल में गुरुवार को एक समारोह में नए कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) अरविंद कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही, निवर्तमान ईओ देवर्षी रंजन को भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम में नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया. समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगर परिषद की प्रगति और सुचारू संचालन में ईओ की भूमिका अहम होती है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए ईओ अरविंद कुमार सिंह अपनी कार्यकुशलता, प्रशासनिक अनुभव और सकारात्मक सोच के बल पर शहर के विकास को नई दिशा देंगे. पदाधिकारियों ने उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. दूसरी ओर, निवर्तमान ईओ देवर्षी रंजन के कार्यकाल की सराहना करते हुए नगर परिषद के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर काम करने की कोशिश की. स्वच्छता अभियान, नगर परिषद की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण को उनकी उपलब्धियों में गिना गया. समारोह में कर्मचारियों ने देवर्षी रंजन को उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी आते-जाते रहते हैं, लेकिन उनका कार्य और व्यवहार हमेशा लोगों के दिलों में याद किया जाता है. अंत में नए ईओ अरविंद कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर परिषद को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने की दिशा में योजनाबद्ध कार्य किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

