तेघड़ा. 143 तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 143 तेघड़ा एवं 142 बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित मौजूद थे. बैठक के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तत्काल अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें तथा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एमएफ से संबंधित सभी सुविधाओं की जांच करें. इसके साथ ही मतदान केंद्रवार वर्नरेबल मैपिंग का कार्य सुनिश्चित करें, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किसी भी केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या या बाधा तो नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सेक्टर पदाधिकारी न केवल प्रशासन की आंख और कान होते हैं, बल्कि उनके कंधों पर चुनाव संचालन की बड़ी जिम्मेदारी होती है. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान बूथवार रिपोर्ट तैयार करें और हर समस्या का समाधान समय रहते सुनिश्चित करें. इस अवसर पर 143 तेघड़ा एवं 142 बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीसीएलआर तेघड़ा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

