10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में गायब शिबू का 24 घंटे बाद शव बरामद

बहादुरगंज एसडीआरएफ की टीम ने देशियाटोली पंचायत के मुरमाला गांव समीप बूढ़ी कनकई नदी में डूबे व्यक्ति का शव घटना के 24 घंटे बाद बरामद कर लिया. जहां बहादुरगंज

बहादुरगंज एसडीआरएफ की टीम ने देशियाटोली पंचायत के मुरमाला गांव समीप बूढ़ी कनकई नदी में डूबे व्यक्ति का शव घटना के 24 घंटे बाद बरामद कर लिया. जहां बहादुरगंज पुलिस उक्त बरामद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. शव की बरामदगी के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देसियाटोली पंचायत के मुरमाला निवासी 40 वर्षीय शिबु हेम्ब्रम बुधवार को मछली पकड़ने नदी की तरफ गया था. जहां पानी के तेज बहाव के कारण शिबू हेम्ब्रम धार में समा गया. सूचना के साथ ही अंचल अधिकारी आशीष कुमार सिंह एवं बहादुरगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की मदद से नदी में गायब शिबू हेंब्रम की खोजबीन में जुट गए. परंतु देर शाम तक भी खोजबीन में शिबू का कोई अता-पता नहीं चल पाया. इस बीच दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के साथ शिबू के शव को देसियाटोली गांव के समीप से बरामद कर लिया. इतने में मृतक का शव बरामद होते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना के साथ ही बहादुरगंज थाने की गस्ती दल ने मौके पर पहुंची एवम मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. उधर , घटना से मृतक के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel