13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वदेशी वस्तुओं का करें उपयोग, देश की अर्थव्यवस्था बनेगी मजबूत- निर्भय

राष्ट्र गुणगान तिरंगा यात्रा के आठवें दिन जमुई प्रखंड की दौलतपुर पंचायत अंतर्गत भजौर मनी अड्डा, लखनपुर पंचायत, दंड, प्रतापपुर, सोनी, मड़वा, लखापुर, लखनपुर समेत विभिन्न गांवों में यात्रा का भव्य आयोजन किया गया

जमुई . नेचर विलेज की ओर से आयोजित राष्ट्र गुणगान तिरंगा यात्रा के आठवें दिन जमुई प्रखंड की दौलतपुर पंचायत अंतर्गत भजौर मनी अड्डा, लखनपुर पंचायत, दंड, प्रतापपुर, सोनी, मड़वा, लखापुर, लखनपुर समेत विभिन्न गांवों में यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गयी. गांव-गांव में लोग तिरंगा यात्रा का स्वागत कर रहे हैं और अन्य पंचायतों में इसे बुलाने के लिए भी आमंत्रण दे रहे हैं. यह यात्रा नेचर विलेज के संस्थापक व समाजसेवी निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही है. यात्रा के माध्यम से लोगों को स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ का संदेश दिया जा रहा है. इस अवसर पर ग्रामीणों को गोबर से बने दीपक, देशी हर्बल गुलाल और अन्य स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही, विदेशी इलेक्ट्रॉनिक व अन्य वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया गया. मौके पर निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के समय महात्मा गांधी ने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी के उपयोग का जो मंत्र दिया था, आज उसकी आवश्यकता और अधिक है. हम अपने देश के उत्पादों का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं. विदेशी वस्त्रों और उत्पादों के अधिक उपयोग से हमारे देश के कारीगरों और छोटे उद्यमियों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो देश के 140 करोड़ नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. अगर हम सब मिलकर विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं, तो यह देश की अर्थव्यवस्था को नयी ऊंचाई पर ले जायेगा. तिरंगा यात्रा के दौरान दुकानदारों से विदेशी वस्तुएं न बेचने और केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई जा रही है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को लोकप्रिय बनाकर गांव-गांव में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. डाढ़ा पंचायत, सुदामापुर, सुखलेवा, नारायणपुर, नमर खादी ग्राम, लखैय, लभेत से शुरू होकर पांड़ो पंचायत के लकरा, भंदरा, मटिया समेत कई गांवों में रोड शो का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया. लोगों ने तिरंगा लेकर यात्रा का स्वागत किया और मेरा भारत महान के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया. यात्रा में निर्भय प्रताप सिंह के साथ महेश मंडल, मनोहर सिंह, शैलेंद्र सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह, रमन कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, नंदलाल सिंह, राजू यादव, रणवीर सिंह, सहयोग पासवान, अवधेश कुमार राम, पवन कुमार, जोगिंदर मंडल, आत्मा प्रसाद शाह, वीरेंद्र मंडल, अनुराग कुमार सिंह, सुजान रावत, राम पुकार मंडल, निरंजन सिंह, गुंजन सिंह, विकास कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, रामकुमार रावत, विकास रजत, अशोक कुमार सिंह, टिंकू पासवान, राधे राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. यह यात्रा पूरे जमुई जिले में चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी, जिसमें हर गांव और पंचायत को जोड़ने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel