धनबाद.
भारत विकास परिषद धनबाद मुख्य शाखा की ओर से शनिवार को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हुई. इसमें 13 टीमों ने हिस्सा लिया. हिंदी गीत श्रेणी में प्रथम स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर, द्वितीय स्थान जेके सिन्हा मेमोरियल आइएसएल नावाडीह और तृतीय स्थान जीजीसीइटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल नावाडीह को मिला. संस्कृत गीत डीवाइ पाटिल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर और सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. प्रतियोगिता में कुल 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. मौके पर भारत विकास परिषद धनबाद जिला अध्यक्ष किशन गोयल, सचिव सुदीप चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष पवित्र तुलसीयान, कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

