अररिया. जिले में 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता से जुड़ी तैयारियां जोर पकड़ने लगी है. इस क्रम में जिले में 01 से 19 साल तक के बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक का सेवन कराने के उद्देश्य से आगामी 16 सितंबर को जिले में विशेष अभियान संचालित किया जायेगा. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के क्रम में जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज, मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को दवा का सेवन कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित किया जायेगा. विशेष अभियान में दवा सेवन से वंचित बच्चों को दवा सेवन कराने के उद्देश्य से 19 सितंबर को मॉप अप राउंड संचालित किया जायेगा. ताकि जिले में निर्धारित आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों का दवा सेवन सुनिश्चित कराया जा सके. अभियान के सफल संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका व आंगनबाड़ी सेविका सहित संबंधित अन्य विभागों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं. बच्चे व किशोर-किशोरियों को निर्धारित मात्रा में दवा सेवन कराने के लिए उन्हें विशेष रूप से जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है. अभियान के क्रम में जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी व निजी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, सभी तकनीकी संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को कृमि नाशक दवा की खुराक दी जायेगी. अभियान के संबंध में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि अभियान का उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त दिलाते हुए कृमि संक्रमण की वजह से उनके स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों से बचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

