– नगर पंचायत कार्यापालक है चुप, वार्ड पार्षद एवं ग्रामीण ने आक्रोश जताया – पूजा में भी गंदगी के बीच जा रहे भक्तजन बरारी नगर पंचायत का व्यस्तम बरारी हाट जहां भगवती मंदिर के पीछे हाट लगती है. कई शेड एवं कूड़ा से भरा स्थान भी है. वहीं गुड़ पट्टी में बसे दर्जनों परिवार एवं बच्चे व महिलाएं बुजुर्ग के लिए सड़क अभिशाप बन गया है. सड़क में कीचड़ एवं बदबू से लोग परेशान है. नगर पंचायत कार्यालय को निराशाजनक स्थिति बनी हुई है. नगर पंचायत द्वारा एक ओर स्वच्छता अभियान चलाकर फोटो खिंचवाकर कार्यालय एवं विभाग के वरीय अधिकारी को खुश करने में लगी है. गुड़ पट्टी बरारी हाट के लोग का घर से निकलना सड़कों पर चलना मुश्किल सा हो गया है. वार्ड पार्षद पिंटू चौधरी एवं नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ने स्वच्छता का विरोध करते हुए कार्यपालक को कहा कि यह कैसी स्वच्छता है कि साफ जगहों की सफाई सिर्फ फोटो खिचाने के लिए की जा रही. बगल में गुड़पट्टी की सड़क की नरकीय स्थिति इन्हें दिखाई नहीं देता है. दशहरा पूजा का समय है. सड़क की गंदगी की सफाई कौन करेगा. जबकि स्वच्छता कर्मी एवं पूरी व्यवस्था है फिर भी कार्यपालक के द्वारा यह गंदगी से भरा सड़क को देखकर भी चुप है. क्या इसलिए नगर पंचायत का गठन किया गया है. गुड़पट्टी के ग्रामीण काफी आक्रोशित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

