18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: व्यवसायिक सम्मेलन में सांसद ने बतायी केंद्र सरकार की उपलब्धि

भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के द्वारा सोमवार को रक्सौल के बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण पंचायती मारवाड़ी मंदिर में व्यवसायिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.

Motihari: रक्सौल. भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के द्वारा सोमवार को रक्सौल के बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण पंचायती मारवाड़ी मंदिर में व्यवसायिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ कर रहे थे जबकि संचालन युवा भाजपा नेता कमलेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल पार्टी के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार लगातार व्यापारियों के हित में काम कर रही है. सरकार के कई योजनाओं से व्यापारियों को सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने रक्सौल के व्यापारियों से चनपटिया के स्टार्ट अप जोन में उद्योग लगाने की अपील करते हुए कहा कि यहां सरकार आपको उद्योग लगाने पर कई तरह की सुविधा दे रही है. इसके अलावे उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बहुत काम हुआ है. जब भी कोई नया काम होता है तो कुछ दिनों के लिए परेशानी होती है. उसको राजनैतिक मसला बनाने की जरूरत नहीं है. इधर, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि विकास के जो भी कार्य पहले से लंबित थे, उसको मैंने अपने कार्यकाल में पूरा करने की कोशिश की है. जो भी बचा हुआ है काम है उसको पूरा कराया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यवसायी अरूण कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रस्तावित अयोध्या धाम से पटना जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन रक्सौल के रास्ते कराया जाए. इसके अलावे, चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा अध्यक्ष राकेश कुशवाहा , महासचिव सह मीडिया प्रभारी के साथ-साथ चैंबर की टीम के द्वारा रक्सौल की समस्याओं को लेकर एक आवेदन भी सांसद डॉ. जायसवाल को सौंपा गया. कार्यक्रम को प्रदीप सर्राफ, जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बप्पी साह के द्वारा किया गया. मौके पर कार्यवाहक नगर सभापति पुष्पा देवी, पप्पू प्रमुख, पार्वती तिवारी, सीमा गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel