सीतामढ़ी. बुधवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जिला राष्ट्रीय वार्ड सदस्य महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान तथा संचालन रामाशंकर राय ने किया. बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक रामप्रवेश यादव ने कहा कि बिहार के सक्षम लोक सेवकों के पत्र का जिला प्रशासन तथा जिला के सक्षम लोक सेवक के पत्र का प्रखंड व प्रखंड के सक्षम लोक सेवकों के पत्र का पंचायत के लोक सेवक महत्व नहीं देते हैं, जिस कारण पूर्व एवं वर्तमान कार्यकाल के वार्ड सदस्यों का बकाया मासिक नियत भत्ता, प्रशासनिक आकस्मिक व्यय, अनुरक्षण मद व प्रोत्साहन भत्ता मद की करोड़ों की राशि वार्ड सदस्य तथा नल जल अनुरक्षकों का बकाया है. वहीं, 30 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष शेख़ अमीरूल, सोनम पटेल, राम निवास ठाकुर, सीता देवी, गौतम कुमार कक्कड़, रामविनय पासवान, पप्पू ठाकुर, राजेश सिंह, गोपाल सहनी, तपिंदर पासवान, मोनू सिंह, बजरंगी ठाकुर, शंकर झा, अजय कुमार, कमलदेव पासवान, दिनेश साह. सरोज मंडल, लोकेश कुमार, राजनरायण, श्याम किशोर यादव, राजकरण पासवान, सरोज कुमार, रूबी देवी, पवन राउत, प्रमिला देवी, सरोज मंडल समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

