Motihari: मधुबन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही व मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले विधायक राणा रणधीर ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. इसके बाद फिर बुधवार को विधायक पुनः अस्पताल पहुंच गये, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुपस्थित थे. विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन लगाया तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि रास्ते में है,मधुबन आ रहे हैं. फोन पर ही विधायक ने आदत में सुधार लाने की नसीहत दे दी.अस्पताल में गंदगी,सामानों को यत्र-तत्र फेका देख व आक्सीजन प्वाइंट भी तहस हालात में मिला.विधायक अस्पताल में निरीक्षण कर रहे थे तभी सीएस रविभूषण श्रीवास्तव,डीपीएस भारत भूषण व डीपीएम भारत भूषण ठाकुर अस्पताल में पहुंच गये.वे विधायक के द्वारा अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति,स्वास्थ्य प्रबंधक की मनमानी,जच्चा-बच्चा किट नहीं बांटकर बंदरबांट करने की शिकायत की जांच करने पहुंच गये. विधायक ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों भेलवा,कौड़ियां,गड़बड़िया, माड़ीपुर में तैनात चिकित्सकों के द्वारा ड्यूटी नहीं करने,शौचालय में गंदगी,अस्पताल में गंदगी की शिकायत की थी. जांच में आरोपो की पुष्टि हुई. वही दो बजे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल में पहुंच गये, जिनसे सीएस ने पूछा आपको मैंने उस बार कॉल किया. आपने एक बार काल का जबाब दिया.आपसे पूछा आप कहां है, तो बताया अस्पताल हूं. फिर मेरे आने के डेढ़ घंटे बाद आ रहे हैं. यह मनमानी नहीं चलेगी. विधायक ने सीएस से गलत करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की. सीएस ने कहा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.लापारवाही व मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी.चार साल बाद अस्पताल में नन आफिसियली ड्यूटी डॉ इरफान से ड्यूटी कराने के मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही.वहीं हेल्थ मैनेजर पर विधायक राणा रणधीर व सीएस के समक्ष कई गंभीर आरोप लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

