प्रतिनिधि, रातू.
रातू में दुर्गा पूजा की धूम है. प्रखंड क्षेत्र में विद्वान पुरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान किये जा रहे हैं. इस वर्ष पूरे रातू में 17 पूजा पंडालों में मां भवानी विराजमान होंगी. छोटे से लेकर बड़े पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. पूजा में कोई विघ्न-बाधा नहीं हो इसके लिए पूजा समितियों ने विशेष तैयारी भी की है. प्रखंड के पाली से धनई सोसो के ग्रामीण मां की भक्ति रूपी रंगों में रंग गये हैं. सभी पूजा पंडालों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जा रही है. सभी पंडालों में मां के भजन भी गाये जा रहे हैं. प्रखंड के रातू चट्टी स्थित रातू किला, श्री देवी मंडप पूजा समिति काठीटांड़, दुर्गा पूजा समिति महादेव टंगरा, दुर्गा पूजा समिति पाली, दुर्गा पूजा समिति कटहल मोड़, दुर्गा पूजा समिति झखराटांड़, पूजा समिति भवानी नगर पिर्रा, पूजा समिति आनंदमई नगर, पूजा समिति धनई सोसो, पूजा समिति सुंडील, पूजा समिति आनंद नगर झिरी, पूजा समिति ओम नगर चटकपुर, पूजा समिति छाता टोंगरी, पूजा समिति पिर्रा, पूजा समिति गायत्री नगर तिलता, पूजा समिति रवी स्टील, पूजा समिति मिलन चौक शांति नगर में दुर्गा पूजा की तैयारी व भव्यता देखते ही बन रही है. झखराटांड़ और महादेव टंगरा में रावण दहन भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

