22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोंथा के असर से कुंडहित में 10% धान की फसल बर्बाद

चक्रवाती तूफान ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें,खेतों में भरा पानी प्रतिनिधि, कुंडहित. चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से कुंडहित प्रखंड में किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार को भी

चक्रवाती तूफान ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें,खेतों में भरा पानी प्रतिनिधि, कुंडहित. चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से कुंडहित प्रखंड में किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार को भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही. जानकारी के अनुसार अब तक प्रखंड क्षेत्र में 12.02 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. वहीं, लगभग 10 फीसदी धान की फसलों को नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. यदि बारिश जारी रही तो नुकसान का आंकड़ा और तेजी से बढ़ सकता है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर धान की खड़ी फसलें गिर चुकी है, जबकि असमय जलजमाव से किसानों की चिंता बढ़ा रही है. मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश गुरुवार तक जारी रही. दोपहर में थोड़े समय के लिए धूप निकली, लेकिन अधिकांश समय आसमान बादलों से ढका रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिनों तक मौसम सामान्य होने की संभावना कम है. लगातार बारिश से सड़कों और बाजारों में लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है. किसान रामेश्वर हांसदा, रवि बाउरी, रहिम मियां ने बताया कि हम लोग धान कटनी की तैयारी में थे, लेकिन इस मोंथा तूफान ने फसल को काफी नुकसान पहुंचा दिया. कई जगह धान गिर गये हैं और खेत में पानी भी भर गया है. अगर बारिश दो दिन और होती रही तो नुकसान बहुत अधिक हो जाएगा. सरकार से मांग है कि फसल नुकसान का सर्वे कर मुआवजे की व्यवस्था की जाए. बीएओ मनोरंजन मिर्धा ने कहा चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण कुंडहित क्षेत्र में लगातार बारिश जारी है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 10 फीसदी फसल प्रभावित हुई है. कृषि विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है. यदि नुकसान बढ़ता है तो प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने के लिए रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel