तमाम गांवों में हेल्थ कैंप सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को किया जायेगा जागरूक औरंगाबाद कार्यालय. बिहार के प्रतिष्ठित फार्मेसी कॉलेजों में एक एमएलएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा उन्नत भारत अभियान को सफल बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अब गांवों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. उन्नत भारत अभियान के तहत पांच गांवों को प्रबंधन द्वारा गोद लिया गया है जिसकी सूचना डीएम कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी गयी है. इस अभियान के तहत हेल्थ कैंप व कम्यूनिकेबल रोगों की जानकारी लोगों को दी जायेगी. सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण होगा. वैसे इसकी शुरूआत भी कर दी गयी है. कॉलेज द्वारा निःशुल्क शिविर लगाकर सैकड़ों मरीजों की सुगर एवं बीपी की जांच की गयी. बिहार स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल के निर्वाचित सदस्य विकास कुमार सिंह ने बताया कि उन्नत भारत अभियान के तहत एमएलएस कॉलेज द्वारा पड़रावा गांव में हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत फ्री हेल्थ कैम्प लगा कर सभी तरह की सुविधा प्रदान की गयी. आने वाले समय में डॉक्टरों की एक टीम के साथ भी सभी पांच गांवों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा. संबंधित गांवों के ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन अपनाने के प्रति जागरूक किया जायेगा. गांवों में जागरूकता की कमी है. इस वजह से लोग बीमार पड़ते है. समय-समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति सचेत करने के लिए जागरूकता अभियान बेहद आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

