जोकीहाट. विधायक शाहनवाज आलम ने शुक्रवार को चार महत्वपूर्ण पुल व दो सड़कों का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया. चार पुल व दो सडकों की प्राक्कलित राशि करीब 41 करोड़ है. जो अबतक का सबसे बड़ा शिलान्यास है. सबसे अधिक करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से दो पुल व एक सड़क का शिलान्यास भंसिया पंचायत में किया गया. विधायक ने बताया भंसिया पंचायत में पीएमजीएसवाई ईदगाह टोला टू मजगामा सडक पर दो पुल का शिलान्यास हुआ. जिसमें पहला12.5 करोड़ की लागत से दूसरा सात करोड़ चार लाख की लागत से किया गया. तीसरा पुल महजाली में छह करोड़ 69 लाख, चौथा पुल धनगामा में ढोरी धार में चार करोड़ 96 लाख, वहीं यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण उदा तुरकेली सड़क पर धोपकट्टा धार में छह करोड़ 15 लाख की लागत से पुल का शिलान्यास किया. वहीं दो सड़कों में मटियारी मोंगरा पीएमजीएसवाई ईदगाह टोला टू मजगामा ठाकुर टोला सड़क लागत दो करोड़ 40 लाख दूसरा सड़क पानी टंकी घोड़मारा से प्रसादपुर जानेवाली सड़क लागत राशि 72 लाख है. शिलान्यास से लोगों ने खुशी जताया. विधायक ने बताया कि कम समय में उन्होंने जितने विकास कार्य किया उतना कार्य आजतक विधानसभा में नहीं हुआ था. क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में उठाकर समाधान की भरसक कोशिश की. उन्होंने कहा कि आगे भी विधानसभा वासियों की दुआ साथ रहेगी तो जोकीहाट विधानसभा सीमांचल में अव्वल होगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम रब्बानी, फैजान बारी, मुखिया कासिम, तहसीन, मसकूर, मुजाहिद, सालिक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

