फारबिसगंज. फारबिसगंज के जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय परिसर में लाखों रुपये की लगात से बने नवनिर्मित देव सुमरिन प्रशासी भवन का शुभारंभ विधायक विद्यासागर केसरी, प्राचार्य राम सुंदर साह ने फीता काटकर किया. मौके पर महाविद्यालय के सचिव डॉ प्रेम रंजन, शिक्षाविद डॉ. कनक रंजन, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो नीरजा कुमारी, डॉ रामनारायण साह, डॉ. पुष्पा सिंह, प्रो ओम प्रकाश कुमार, प्रो नवल गुप्ता, प्रो सदानंद साह, प्रो ओम प्रकाश मेहता, प्रो हीरा प्रसाद साह आदि उपस्थित थे. विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा महाविद्यालय में नये भवन के शुभारंभ होने से छात्राओं को पठन पाठन में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि उक्त भवन महाविद्यालय के अन्तरिम कोष से बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

