21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिठनपुरा चौक से इमली चौक सड़क होगी चकाचक

दो लेन के लिए टेंडर, 16 करोड़ से होगा निर्माण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मिठनपुरा से इमली चौक तक की सड़क अब चमकेगी. पथ निर्माण विभाग-1 (आरसीडी) ने इस

दो लेन के लिए टेंडर, 16 करोड़ से होगा निर्माण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मिठनपुरा से इमली चौक तक की सड़क अब चमकेगी. पथ निर्माण विभाग-1 (आरसीडी) ने इस 1.33 किलोमीटर लंबे खंड के निर्माण कार्य के लिए री-टेंडर निकाला है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 16 करोड़ रुपये है. इस परियोजना के तहत सड़क के बीच में डिवाइडर (दो लेन) का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा, सड़क को चकाचक करने की कवायद के तहत ड्रेन (नाला) व इलेक्ट्रिक संबंधित कार्य भी किये जायेंगे. यह सड़क शहर के दो दर्जन से अधिक मोहल्लों को जोड़ती है, जिससे यह कनेक्टिविटी के लिहाज से अहम है.

5 दिसंबर के प्री-बिड मीटिंग

पथ निर्माण विभाग की शर्तों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार को यह निर्माण कार्य 12 महीने के भीतर पूरा करना होगा. विभाग ने इस प्रोजेक्ट को लेकर पांच दिसंबर को पटना में प्री-बीड मीटिंग बुलाई है. दिसंबर के अंत तक टेंडर प्रक्रिया फाइनल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. बता दें कि इससे पहले निगम की ओर से तत्काल सड़क पर एक लेयर निर्माण कराया गया था.

सड़क हैंड ओवर को लेकर फंसा था मामला

यह परियोजना पहले सड़क हैंड ओवर को लेकर आरसीडी व नगर निगम के बीच लंबे समय तक फंसी हुई थी. अब जब कार्य शुरू होने जा रहा है, तो उम्मीद है कि लोगों को जल्द ही गड्ढों और जल-जमाव से मुक्ति मिलेगी. फिलहाल, बुडको द्वारा सड़क के एक ओर नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है, इस बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य के शुरू होने से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel