जीविका को मिली शिकायत, उड़न दस्ता टीम का किया गया गठन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत प्रत्येक घर की महिलाओं को दस हजार देने की घोषणा के बाद बिचौलिये सक्रिय हो गये हैं. गांव से लेकर शहर तक यह महिलाओं को दस हजार रुपया जल्द दिलाने का झांसा देकर रुपयों की उगाही कर रहे हैं. इस संबंध में जीविका को शिकायत मिली है. इसके बाद संगठन सक्रिय हो गया है. मुख्यालय के निर्देश पर जीविका ने उड़न दस्ता टीम का गठन किया है, जो सूचना मिलने पर ऐसे लोगों को पकड़ेगी. जीविका की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि गांव में कोई भी व्यक्ति चाहे वह जीविका से ही क्यों न जुड़ा हो, अगर वह दस हजार दिलाने के लिये रुपयों की मांग करता है तो संकुल संघ में जाकर शिकायत करें. शहरी क्षेत्र की महिलाएं जीविका कार्यालय में जाकर शिकायत कर सकती हैं. जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत सरकार के नियम के अनुसार महिलाओं को राशि मिलेगी, इसके लिये किसी तरह की राशि नहीं ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

